पिक अप जीप की टक्कर से 2 युवकों की मौत
राजस्थान में बीकानेर जिले के कालू थाना क्षेत्र में कल रात पिक अप जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल जो गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-28 12:17 GMT
बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के कालू थाना क्षेत्र में कल रात पिक अप जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल जो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे सरदारशहर मार्ग पर तीन युवक मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही पिक अप से मोटरसाइकिल से टकरा गई जिसमें फिरोज खान (25), शाहरुख खान (18) और मुरलीधर (22) घायल हो गये।
तीनों को लूणकरनसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फिरोज और शाहरुख को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, मुरलीधर को गंभीर होने पर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भेज दिया गया। सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद पिकअप चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।