सड़क दुर्घटना में 2 मजदूरों की मौत, 5 घायल
उत्तर प्रदेश में एटा जिले अलीगंज क्षेेेत्र हुई सड़क दुर्घटना में वैन सवार दो मजदूराें की मृत्यु हो गई और पांच लोग घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-25 13:03 GMT
एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जिले अलीगंज क्षेेेत्र हुई सड़क दुर्घटना में वैन सवार दो मजदूराें की मृत्यु हो गई और पांच लोग घायल हो गये । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अलीगंज इलाके में केलठा गांव के कल देर रात एक तेज रफ्तार वैन सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गई ।
हादसे में कार सवार खैरपुरा निवासी प्रदीप (37) और भगवानपुर निवासी रतन (40) की मृत्यु हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गये । सभी घायलों को अस्पताल में करा दिया गया है । उन्होंने बताया कि वैन सवार सभी लोग आसपास के क्षेत्र में मजदूरी करने के बाद वैन पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे तभी रात करीब 11 बजे यह हादसा हो गया ।