चरस व खुखरी के साथ 2 शातिर गिरफ्तार

उत्तराखंड के सहसपुर थाना क्षेत्र में तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को पुलिस ने 82 ग्राम अवैध चरस तथा एक अवैध खुखरी के साथ दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2019-07-28 02:31 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के सहसपुर थाना क्षेत्र में तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को पुलिस ने 82 ग्राम अवैध चरस तथा एक अवैध खुखरी के साथ दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशनुसार जनपद मे अवैध चरस और खुखरी के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें अवैध मादक पदार्थाे की रोकथाम, धरपकड एवं सड़क दुघर्टनाओं की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में सहसपुर पुलिस द्वारा जस्सो वाला चैक से दो आरोपियों अहमद और याकूब को 82 ग्राम चरस तथा एक अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ सहसपुर थाना में डीपीएस एक्ट की धारा 8/20 ए और आम्र्स एक्ट की धरा 25/4 के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News