फिलीपीन्स में IS के 2 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक कुवैत का नागरिक है तथा दूसरा सीरिया की गर्भवती महिला है;

Update: 2017-04-07 12:06 GMT

मनीला।  फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक कुवैत का नागरिक है तथा दूसरा सीरिया की गर्भवती महिला है।

अधिकारियों ने कल बताया कि कुवैती नागरिक हुसैन अल धाकिरी तथा सीरिया की महिला रजफ जीना को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों जनवरी से मनीला में रह रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों को नारंगी रंग की जेल की लिबास में पत्रकारों समक्ष पेश किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि धाकिरी को कुवैत भेजा जाएगा जहां उस पर एक बम प्लांट करने का आरोप है। इसी प्रकार जीना को कतर भेजा जाएगा जहां से वह मनीला आयी है। प्रवासी अधिकारियों ने कहा कि हम लोग इसकी जांच कर रहे हैं कि ये दोनों आखिर क्यों फिलीपीन्स में रह रहे थे।
 

Tags:    

Similar News