तालाब में डूबने से 2 छात्रों की मौत
बिहार में दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित एक तालाब में डूबने से आज दो किशोर छात्रों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-16 12:44 GMT
दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित एक तालाब में डूबने से आज दो किशोर छात्रों की मौत हो गयी । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि श्यामा मंदिर परिसर स्थित तालाब में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से दो छात्रों की डूबने से मौत हो गयी ।
मृतकों की पहचान जिले के सिंहवारा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी रंजीत कुमार मिश्र का पुत्र केशव कुमार मिश्र उर्फ सूरज (16) तथा मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के कुमरी गांव निवासी आनंद झा का पुत्र सुशांत कुमार झा (16) के रुप में की गयी है ।
सूत्रों ने बताया कि दोनों बेलादुल्ला मुहल्ला में किराये के मकान में रहकर पढ़ायी करते थे । शवों को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है ।