गाज गिरने से 2 गंभीर

ग्राम जड़जड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए तथा 3 बकरों की मौत हो गई;

Update: 2017-10-04 15:31 GMT

गरियाबंद। ग्राम जड़जड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए तथा 3 बकरों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर ग्राम जड़जड़ा मे खेत मे दवा छिडकने गया नारायण पटेल पिता सेवक पटेल उम्र 30 वर्ष तथा पास मे ही बकरा चरा रहा पोगराज पिता गोविंद निषाद बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया कि जाता है कि बिते कल 11 बजे अचानक बारिश शुरू हुई जिसके चलते दोनो युवक बारिश से बचने झाड़ के नीचे खड़े थे और आकाशीय बिजली के चपेट मे आ गए। ज्ञात हो कि इसके चार दिन  पूर्व भी ग्राम मालगांव के समीप आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News