रेत माफिया से सांठगांठ के आरोप में 2 पुलिसकर्मी निलंबित

मध्यप्रदेश के भिंड जिला पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिसकर्मियों को रेत माफिया से सांठगांठ के आरोप में निलंबित कर दिया है

Update: 2017-03-27 11:43 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिला पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिसकर्मियों को रेत माफिया से सांठगांठ के आरोप में निलंबित कर दिया है। मिहोना थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) प्रेम सिंह सिकरवार एवं आरक्षक रामकुमार का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों एक रेत माफिया से अपने थाना क्षेत्र से अवैध रेत निकालने पर पांच हजार रुपए माहवार मांगते सुनाई दे रहे थे।

पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि ऑडियाे में दोनों पुलिसकर्मी एक रेत माफिया से थाना क्षेत्र से अवैध रेत ले जाने के लिए पांच हजार रुपए की मांग करते सुनाई दे रहे थे।

दोनों पुलिसकर्मी रेत माफिया को खनन विभाग को प्रकरण सौंपे जाने से संबंधित ब्लैकमेलिंग करते हुए सुनाई दे रहे थे। दोनों को निलंबित कर पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है।

उन्होंने कहा कि अवैध रेत खनन व परिवहन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।जिस थाना क्षेत्र से रेत का अवैध कारोबार होता पकडा गया, उस थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
 

Tags:    

Similar News