हरदोई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 2 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के सांडी क्षेत्र में बुधवार रात मोटरसाइकिलों के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-03 01:09 GMT
हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के सांडी क्षेत्र में बुधवार रात मोटरसाइकिलों के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मृत्यु हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने यहाँ बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवेगंज निवासी बृजेश गुप्ता (40) सांडी क्षेत्र में सीमेंट की दुकान बढ़ाकर मोटरसाइकिल पर घर आ रहे थे । सांडी मंडी गेट के सामने से आ रहे घटकना निवासी मुकेश (35) की बाइक से टक्कर हो गई । हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया , जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।