बुजुर्ग महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 2 लोग गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र में 56 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में दो लोगों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-25 00:58 GMT
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र में 56 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में दो लोगों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
भीकनगांव थाना पुलिस के अनुसार सुखलाल बंजारा और कमल बंजारा को गिरफ्तार कर आज भीकन गांव स्थित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
शिकायत के मुताबिक महिला भीख मांगने के उपरांत 22 नवंबर की शाम सतवाड़ा गांव से अपने घर पोखराबाद जा रही थे, इसी दौरान दोनों आरोपी उसे खेत में ले गए और कथित तौर पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में पीड़िता ने कल रात प्रकरण दर्ज कराया था।