मप्र में प्रधानमंत्री मोदी की 2 दिन में 2 सभाएं

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं। वे यहां शुक्रवार और शनिवार को दो स्थानों पर दो सभाओं को संबोधित करेंगे

Update: 2019-02-15 00:30 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं। वे यहां शुक्रवार और शनिवार को दो स्थानों पर दो सभाओं को संबोधित करेंगे। 

भाजपा प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार 15 फरवरी को होशंगाबाद के इटारसी में सभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी 15 फरवरी को दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर वायुसेना के विशेष विमान से ग्वालियर के महाराजपुरा स्थित वायुसेना के विमानतल पर पहुंचेंगे। 

प्रधानमंत्री यहां से थोड़ी देर बाद हैलीकप्टर द्वारा झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे। झांसी के बाद होशंगाबाद (इटारसी) में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री सायंकाल छह बजे भोपाल विमानतल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री शनिवार को धार जिले में रैली को संबोधित करने वाले हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News