पानी की टंकी धराशायी होने से 2 की मौत, 3 घायल

गुजरात के अहमदाबाद में आज राज्य आवास बोर्ड की एक रिहायशी इमारत की छत पर स्थित कंक्रीट की बनी पानी की टंकी के अचानक धराशायी हो जाने से एक युवती समेत दो लोगों की मौत;

Update: 2017-08-24 13:18 GMT

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में आज राज्य आवास बोर्ड की एक रिहायशी इमारत की छत पर स्थित कंक्रीट की बनी पानी की टंकी के अचानक धराशायी हो जाने से एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।

शहर के पश्चिमी इलाके में नाराणपुरा थाना क्षेत्र में शास्त्रीनगर बीआरटीएस के पास स्थित पुरानी तीन मंजिली इमारत एकता अपार्टमेंट की भारी भरकम टंकी गिरने से इसके नीचे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इससे दूसरे तथा पहले माले पर रहने वाले दो लोगों की मौत हो जिनमें से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड दिया।

नाराणपुरा के पुलिस अधिकारी के एक मकवाणा ने बताया कि मृतकों की पहचान विनोदभाई व्यास (61) तथा आंकाक्षा खत्री (17) के रूप में की गयी है।
घायलों मे से एक अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Tags:    

Similar News