पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार, 4 फरार

  उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के फूलपुर क्षेत्र में कल रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उनके चार साथी भागने में सफल रहे।;

Update: 2017-11-18 11:05 GMT

आजमगढ़।  उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के फूलपुर क्षेत्र में कल रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उनके चार साथी भागने में सफल रहे।

मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश और फूलपुर थाना प्रभारी घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रात करीब सवा नौ बजे अहिरौला क्षेत्र में पुलिस दुर्वासा पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कार और पिकप पर सवार संदिग्ध बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया। बदमाश पुलिस पर फारयिंग करते हुए भागने लगे।

फूलपुर क्षेत्र में पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी जिससे थाना प्रभारी घायल हो गये।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में कार सवार दो बदमाश साबिर और सिराज घायल हो गये जबकि पिकप सवार चार बदमाश भागने में सफल रहे। पकड़े गये बदमाशों के पास हथियार बरामद किए गये हैं। दोनों बदमाशों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और पुलिस काे काफी समय से उनकी तलाश थी। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News