ओडिशा में 2.97 करोड़ नकदी, 1.27 लाख लीटर शराब जब्त

ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की जारी प्रक्रिया के दौरान प्रशासन ने 2.97 करोड़ रुपये नकदी और 1.27 लाख लीटर शराब जब्त किए हैं;

Update: 2019-04-14 21:37 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की जारी प्रक्रिया के दौरान प्रशासन ने 2.97 करोड़ रुपये नकदी और 1.27 लाख लीटर शराब जब्त किए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य में आबकारी अधिकारियों की मदद से 3.51 करोड़ रुपये मूल्य की शराब जब्त की गई, जबकि उड़न दस्ते ने पूरे राज्य से नकदी जब्त की है।

बयान में कहा गया है कि 5,177 लाइसेंसी बंदूकें संबंधित जिला प्रशासन के यहां जमा कराईं जा चुकी हैं, जबकि 232 गैर लाइसेंसी हथियार जब्त किए जा चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News