वाराणसी में कोरोना के 195 नये मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4456
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को 195 लोगों के कोरोना महामारी से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ ही जिले में उनका का आंकड़ा बढ़कर 4456 हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-09 12:27 GMT
वाराणसी । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को 195 लोगों के कोरोना महामारी से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ ही जिले में उनका का आंकड़ा बढ़कर 4456 हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज बीएचयू से प्राप्त 1648 जांच परिणामों में 195 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये। इसके साथ ही जिले में इस वैश्विक महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4456 हो गई है।
उन्होंने बताया कि अब तक 2343 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 2034 का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना वायरस संक्रमित 79 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।