नांदेड़ में कोरोना वायरस के 19 नए मरीज मिले
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 19 नए मरीज मिले जिससे अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 22042 तक पहुंच गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-16 22:13 GMT
नांदेड़। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 19 नए मरीज मिले जिससे अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 22042 तक पहुंच गई।
जिले में विभिन्न अस्पतालों से आज 36 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद उनके घर भेज दिया गया और अब तक कुल 20923 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में मरीजों के ठीक होने के दर 94़ 92 प्रतिशत है।
जिले में आज कोरोना वायरस के किसी भी मरीज की मौत नहीं हुयी। अब तक कुल मृतकों की संख्या 579 है। वर्तमान में जिले में विभिन्न अस्पतालों में कुल 338 मरीज इलाज करा रहे हैं।