पाकिस्तान के सिंध में 2 सड़क हादसों में 19 की मौत, 26 घायल

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जमशोरो जिले में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई;

Update: 2023-04-25 06:07 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जमशोरो जिले में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। जमशोरो के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इमरान कुरैशी ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि पहली दुर्घटना में जमशोरो जिले के सेहवान इलाके के पास सिंधु राजमार्ग पर एक यात्री वैन से एक लोडेड ट्रेलर टकरा गया, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

अधिकारी ने कहा कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से हुआ, जिसने वैन को सामने से टक्कर मार दी।

शिन्हुआ के अनुसार, एक अन्य सड़क दुर्घटना में सोमवार दोपहर जमशोरो जिले के मंझंड शहर के थोरी फाटक क्षेत्र के पास कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।

हादसा उस समय हुआ जब मंझंड कस्बे में एक तेज रफ्तार बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गई और सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई।

दोनों दुर्घटनाओं के शवों और घायलों को पास के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दोनों हादसों में मरने वालों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं, जो प्रांत के हैदराबाद जिले से सहवान इलाके में एक सूफी दरगाह के दर्शन करने जा रहे थे।

Full View

Tags:    

Similar News