राजस्थान में स्कूल बस पलटने से 19 बच्चे घायल
राजस्थान में बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में आज एक निजी विद्यालय की बस पलटने से 19 बच्चे घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-15 11:57 GMT
बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में आज एक निजी विद्यालय की बस पलटने से 19 बच्चे घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी कि सुबह करीब नौ बजे चांडक पेट्रोल पम्प के पास सड़क पर अचानक आयी गाय को बचाने के प्रयास में चालक ने संतुलन खो दिया।
इससे बस पलट गई और 19 बच्चे घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने बच्चों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। इनमें दो तीन बच्चों के सिर में चोट लगी है।