झारखंड में मालगाड़ी के 19 डिब्बे पटरी से उतरे

झारखंड की राजधानी के करीब मंगलवार को दो मालगाड़ी के 19 रेक (डिब्बे) पटरी से उतर गए, जिससे सेवाएं बाधित हो ग;

Update: 2019-02-19 13:46 GMT

रांची। झारखंड की राजधानी के करीब मंगलवार को दो मालगाड़ी के 19 रेक (डिब्बे) पटरी से उतर गए, जिससे सेवाएं बाधित हो गईं। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पूर्व मध्य रेलवे के राजेश कुमार ने आईएएनएस से कहा कि पहली ट्रेन खेलारी व गढ़वा स्टेशनों के बीच पटरी से उतरी। दूसरी ट्रेन विपरीत दिशा से आ रही थी और पटरी से उतरे रेकों से टकरा गई, जिससे वह भी पटरी से उतर गई।

इन 19 रेकों में से 11 में कोयला लदा था।

राजेश कुमार ने कहा, "मरम्मत का कार्य चल रहा है। सेवाओं के गुरुवार की सुबह तक फिर से शुरू होने की उम्मीद है।"

इस दुर्घटना के बाद कम से कम छह ट्रेनों को निरस्त किया गया और छह अन्य के मार्ग में बदलाव किया गया है।

राजेश कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ट्रैक पर विस्फोट की वजह से दुर्घटना हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News