जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 182 नए मामले

जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को कोरोना के 182 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 121,653 हो गई है;

Update: 2021-01-04 00:19 GMT

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को कोरोना के 182 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 121,653 हो गई है। वहीं, इस दौरान 205 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे यहां कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 116,792 तक पहुंच गई है।

एक आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों में जम्मू संभाग से 103 और कश्मीर संभाग में 79 मामले पाए गए हैं।

यहां अब तक इस घातक वायरस 1,886 लोग दम तोड़ चुके हैं।

इस केंद्रशासित प्रदेश में अभी 2,975 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1,456 जम्मू संभाग में और 1,519 कश्मीर संभाग में हैं।

Full View

Tags:    

Similar News