नागौर में पेट्रोलकर्मी से लूट
बैंक जा रहे पेट्रोलकर्मी से 18 लाख रूपये लूटे;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-29 15:09 GMT
नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में पेट्रोलपंप कर्मी से बदमाशों ने 18 लाख रूपये लूट लिए।
पुलिस के अनुसार ईडवा में पेट्रोलपंप कर्मी 18 लाख रूपये बैंक में जमा करवाने जा रहा था तभी तामडोली के पास बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल के टक्कर मारी तथा आंखों में मिच्र डालकर रूपये लूट लिये।
घटना के बाद पुलिस लूटेरों की तलाश कर रही है।