हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 175 नये मामले
हरियाणा में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नये मामले सामने आये हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-25 16:56 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नये मामले सामने आये हैं।
हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में 66 सोनीपत और 65 गुरुग्राम से हैं। इसके अलावा भिवानी में 15, करनाल में 14, रोहतक में सात, पंचकुला में तीन, हिसार व झज्जर में दो-दो औेर फतेहाबाद में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बुलेटिन के अनुसार 32 मरीज आज ठीक हुए हैं। इसीके साथ प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 5040 हो गई है। महामारी फैलने से लेकर अब तक हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 12185 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 188 लोगों की मौत हो चुकी है और 6957 लोग ठीक हो चुके हैं।