जमाल खशोगी की हत्या में सऊदी अरब के 17 अधिकारियों पर प्रतिबंध

अमेरिकी सरकार ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में कथित रूप से शामिल सऊदी अरब के 17 अधिकारियों पर गुरुवार को प्रतिबंध लगा दिया;

Update: 2018-11-16 13:24 GMT

वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में कथित रूप से शामिल सऊदी अरब के 17 अधिकारियों पर गुरुवार को प्रतिबंध लगा दिया। खशोगी को अंतिम बार दो अक्टूबर को इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास में जाते देखा गया था।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अमेरिकी वित्त विभाग द्वारा प्रतिबंधित अधिकारियों में सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के मुख्य सलाहकारों में से एक सऊद अल-कहतनी भी शामिल हैं।

एक प्रेस विज्ञप्ति ने अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन के हवाले से बताया, "हम सऊदी अरब के जिन अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, वे जमाल खशोगी की हत्या में शामिल हैं। अमेरिका में रह चुके और काम कर चुके एक पत्रकार की नृशंस हत्या में शामिल इन लोगों को इनके कुकृत्यों की सजा मिलेगी।"

उन्होंने आगे कहा, "सऊदी अरब सरकार को राजनीतिक प्रतिद्वंदियों और पत्रकारों पर हमलों को रोकने के लिए उचित कदम उठाने होंगे।"

अमेरिकी वित्त विभाग ने अल-कहतनी पर खशोगी की हत्या की योजना बनाने और उसे अमलीजामा पहनाने में सहयोग करने का आरोप लगाया।

अन्य प्रतिबंधित लोगों में सऊदी अरब के महावाणिज्य दूत मोहम्मद अल-ओतैबी, योजना बनाने और उसमें शामिल होने के आरोपी अल-कहतनी के अधीनस्थ महेर मुतरेब और हत्या में कथित रूप से शामिल 14 अन्य लोग भी हैं।

Tags:    

Similar News