बस्ती में 1662 किसानों को मिला फसल बीमा का लाभ
उत्तर प्रदेश के बस्ती में खराब मौसम के कारण हुई किसानों की फसलों के नुकसान का लाभ 1662 किसानों को फसल बीमा योजना से मिला है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-13 11:37 GMT
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती में खराब मौसम के कारण हुई किसानों की फसलों के नुकसान का लाभ 1662 किसानों को फसल बीमा योजना से मिला है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां कहा कि जिले में खराब मौसम के चलते गेहूं की फसल को बारिश ओलावृष्टि तथा तेज हवा के कारण भारी नुकसान हुआ था इससे जिले में 46156 टन अनाज का उत्पादन घट गया था। बीमा कंपनियों से नुकसान की भरपाई के लिए 11300 किसानों ने आवेदन किया था।
परीक्षण के बाद बीमा कंपनियों द्वारा 1662 किसानों को एक करोड़ 52 लाख 63 हजार 302 रूपया बीमा कंपनियों से क्षतिपूर्ति के रूप में मिला है जबकि 9662 किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पाया है।