बंगाल में कोरोना के 1653 नये मामले, 2270 स्वस्थ

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से प्रभावित पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,653 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 5.40 लाख के करीब पहुंच गयी;

Update: 2020-12-23 00:54 GMT

कोलकाता। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से प्रभावित पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,653 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 5.40 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 95 फीसदी के पार पहुंच गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,39,996 हो गयी है। इस दौरान 2,270 और लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,14,309 हो गयी है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 95.24 फीसदी पहुंच गयी है।

इसी अवधि में 38 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9,439 हो गयी है। राज्य में सक्रिय मामलों में 655 की और कमी आने के बाद कुल मामले 16,248 रह गये जो सोमवार को 16,903 थे।

Full View

Tags:    

Similar News