मोरक्को मेें कोरोना के 164 नए मामले, कुल 14771 संक्रमित

 मोरक्को में कोरोना वायरस के बुधवार को 164 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14771 पहुंच गई;

Update: 2020-07-09 02:37 GMT

रबात। मोरक्को में कोरोना वायरस के बुधवार को 164 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14771 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी सूचना दी।

मंत्रालय के अनुसार यहां कोरोना से दो और लोगों के मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 242 पहुंच गयी है। इस बीच इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और 677 मरीजों के स्वस्थ्य होने के साथ ही अब तक 11316 मरीज इस महामारी से निजात पाने में सफल हुए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News