बस और जीप में भिड़ंत,16 यात्री घायल

मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले के पीपला नारायणवार चाैकी क्षेत्र में आज सुबह बस और जीप के बीच हुई भिडंत में सोलह यात्री घायल हो गये;

Update: 2017-09-02 14:58 GMT

छिंडवाडा। मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले के पीपला नारायणवार चाैकी क्षेत्र में आज सुबह बस और जीप के बीच हुई भिडंत में सोलह यात्री घायल हो गये। इनमें आठ की हालत गंभीर है, जिन्हे उपचार के लिए नागपुर भेजा गया है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार पांढुर्णा से छिंदवाडा जा रही यात्री बस तथा एक जीप के बीच पीपला- नारायणवार नगर के एक निजी स्कूल के पास सीधी टक्कर हो गयी। हादसे में सोलह यात्री घायल हो गये।

अधिकांश घायल जीप में सवार थे, जो महाराष्ट्र के आठनेर के निवासी है और सौंसर जाम सावली के हनुमान जी के दर्शन कर वापस अपने नगर लौट रहे थे। घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। 

Tags:    

Similar News