शामली में 16 नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या 377 पहुंची

उत्तर प्रदेश के शामली में शनिवार को 16 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 377 हो गई;

Update: 2020-07-25 23:35 GMT

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में शनिवार को 16 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 377 हो गई।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 16 नए कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। सभी नये संक्रमितों को कोविड अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 377 संक्रमितों में अभी तक 271 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि पांच की मृत्यु हो चुकी है। अभी जले में 101 कोरोना एक्टिव है।

उन्होंने बताया कि आज 16 नए कोरोना मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों के संपर्क में आने वालो को चिन्हित कर उनके सैंपल लेने का काम शुरु कर दिया। साथ ही इनके आवास के आसपास के इलाके सैनेटाज कराकर सील कराये जा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News