ओडिशा में कोरोनावायरस के 1,594 नए मामले

ओडिशा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,594 लोगों को पॉजिटिव पाया गया,;

Update: 2020-07-24 15:20 GMT

भुवनेश्वर | ओडिशा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,594 लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जो अबतक एक दिन में राज्य में आया अबतक का सर्वाधिक मामला है। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 22,693 हो गई है। इसकी जानकारी शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी। राज्य में इस दौरान कोरोनावायरस से 6 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है।

गंजम जिले में कोरोनावायरस से तीन लोगों की मौत की सूचना मिली, जबकि भद्रक, गजपति और रायगडा जिले से एक-एक लोगों के मरने की सूचना मिली है।

नए पॉजिटिव मामलों में, 1,067 मामले क्वारंटाइन सेंटर से पाए गए, जबकि 527 मामले स्थानीय संपर्क से पाए गए हैं।

सबसे अधिक प्रभावित गंजम जिले में 732 मामले उसके बाद खोरदा में 320, कटक में 136, भद्रक में 60 और सुंदरगढ़ में 56 मामले पाए गए हैं।

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 8,148 हो गई। यहां अब तक कोरोनावायरस से 14,392 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News