हरियाणा में कोरोना के 15786 मामले, 153 मौतें

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के पुन: तेजी से फैलने के चलते आज इसके 15786 नये मामले आये जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 543559 हो गई है;

Update: 2021-05-05 00:45 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के पुन: तेजी से फैलने के चलते आज इसके 15786 नये मामले आये जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 543559 हो गई है जिसमें 429950 ठीक हो चुके हैं तथा सक्रिय मामले 108830 हैं। राज्य में 153 कोरोना मरीजों के आज दम तोड़ देने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 4779 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण दर 7.17 प्रतिशत, रिकवरी दर 79.10 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 0.88 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिलों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। हालात बेहद चिंताजनक हैं। गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में अपेक्षाकृत स्थिति गम्भीर है। गुरूग्राम जिले में 4475 नये मामले आये। इसके बाद फरीदबाद में 1580, सोनीपत 1090, हिसार 1248, अम्बाला 610, करनाल 547, पानीपत 615, रोहतक 281, रेवाड़ी 317, पंचकूला 584, कुरूक्षेत्र 142, यमुनानगर 471, सिरसा 718, महेंद्रगढ़ 651, भिवानी 821, झज्जर 451, पलवल 161, फतेहाबाद 347, कैथल 63, जींद 359, नूंह 203 और चरखी दादरी में 52 मामले आये।

राज्य में कोरोना से अब तक 4779 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 3084, पुरूष, 1694 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर है। राज्य के गुरूग्राम और पानीपत में 16-16, हिसार 15, जींद 14, अम्बाला 13, रोहतक 12, भिवानी 11, फरीदाबाद, करनाल और सिरसा नौ-नौ, फतेहाबाद सात, पंचकूला छह, कैथल पांच, कुरूक्षेत्र चार, महेंद्रगढ़ और पलवल तीन-तीन, और नूंह में एक मरीज ने आज दम तोड़ दिया।

Full View

Tags:    

Similar News