राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1553 नये मामले सामने आए
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आज 1553 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86 हजार 227 हो गयी जबकि 14 और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1095 पहुंच गयी;
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आज 1553 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86 हजार 227 हो गयी जबकि 14 और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1095 पहुंच गयी।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक राजधानी जयपुर में 370, जोधपुर में 191, कोटा में 160, अलवर 76, अजमेर में 77,बारां में 41, बांसवाड़ा में 10, बाड़मेंर में 33, उदयपुर में 32, डूंगरपुर में 52 सीकर में 42. भीलवाड़ा में 25, भरतपुर में 17, बूंदी में 39, बीकानेर में 67, श्रीगंगानगर में 14, झालावाड़ख् में 66, नागौर में 14, हनुानगढद्व मकें नौ, सिरोही में आठ, धौलपुर में छह, जालोर एवं प्रतापगढ़ में तीन-तीन, सराजसमंद एवं सवांई माधोपुर में चार-चार नये संक्रमित मामले सामने आये हैं
प्रदेश में आज 14 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, इसके साथ ही मृतको की संख्या बढ़कर 1095 हो चुकी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तके 23 लाख 92 हजार 144 लोगों की जांच हेतु सैम्पल लिये गसे जिामें ो 86 हजार 227 संक्रमित तथा 23 लाख छह हजार 972 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इसके अलावा प्रदेश में 13 हजार 912 एक्टिव मामले है।