कुवैत से इंदौर पहुंचे 154 यात्री

मध्यप्रदेश के इंदौर के अंतरराष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई होल्कर विमानतल पर कुवैत से एक निजी विमानन सेवा का विमान 154 यात्रियों को लेकर पहुंचा।;

Update: 2020-07-05 11:48 GMT

इंदौर।  मध्यप्रदेश के इंदौर के अंतरराष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई होल्कर विमानतल पर कुवैत से एक निजी विमानन सेवा का विमान 154 यात्रियों को लेकर पहुंचा।

बताया गया है कि इन सभी यात्रियों की कुवैत में रहने की वैधानिक अवधि समाप्त हो गयी है। कल रात इंदौर पहुँची इस उड़ान में एक नवजात शिशु समेत 154 यात्री शामिल हैं। सभी यात्रियों का यहाँ एेहतियातन प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

कोरोना के नोडल अधिकारी (स्वास्थ्य विभाग) डॉ अमित मालाकार ने बताया कि कुवैत से इंदौर पहुंचे 154 यात्रियों में 12 यात्री इंदौर के हैं, जिन्हें एक निजी होटल में संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया है। शेष यात्री मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के हैं, जिन्हें उनके गृह जिलों के लिए रवाना कर दिया गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News