मप्र में कोरोना के 1532 मरीज बढ़े, फिर 20 मौतें
मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज सामने आए। राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 64 हजार हो गई है;
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज सामने आए। राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 64 हजार हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 1394 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मरीजों की संख्या में 24 घंटों में 1532 की बढ़ोतरी हुई है। कुल मरीजों की संख्या 63 हजार 965 हो गई है। सबसे ज्यादा इंदौर में 272 मरीज सामने आए हैं। यहां मरीजों की संख्या अब 12 हजार 992 हो गई है। भोपाल में 189 नए मरीज आने से कुल मरीजों की संख्या 10 हजार 496 हो गई है। ग्वालियर में 195 मरीज मिले हैं और जबलपुर में 135 मरीज बढ़े हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में वायरस से 20 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ मरने वालों की कुल संख्या 1394 हो गई है। इंदौर में अब तक 393, भोपाल में 285 मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार 914 हो गई है। अब तक 48 हजार 657 मरीज स्वस्थ होकर घरों को जा चुके हैं। बीते 24 घंटों में जहां 1532 मरीज बढ़े हैं, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 1190 है।