ओडिशा में कोरोना के 1,528 नए मामले, 14 की मौत
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1,528 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या सोमवार को 47,455 हो गई;
भुवनेश्वर । ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1,528 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या सोमवार को 47,455 हो गई और रिकॉर्ड 14 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंंकड़ा बढ़कर 286 हो गया।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस दौरान गंजाम जिले के अस्पतालों में इलाज करा रहे छह मरीजों की मौत हो गई। खोरदा और नयागढ़ जिलों में तीन-तीन लोगों की मौत हुई जबकि सुंदरगढ़ और रायगढ़ जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित गंजाम जिले में अब तक 137 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि खुरदा में 38, सुंदरगढ़ में 18, गजपति में 16, कटक और रायगढ़ में 11-11, नयागढ़ में आठ तथा बालेश्वर एवं कंधमाल में पांच-पांच लोगों की मौत हो गयी है।
दूसरी ओर इस दौरान दो अन्य कोरोना मरीजों की अन्य बीमारियों के चलते मौत हो गयी है। इसके साथ ही गैर कोरोना बीमारियों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है। इस प्रकार कोरोना और अन्य बीमारियों के कारण मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 337 हो गयी है।
सूत्रों ने बताया कि नये 1,528 मामले राज्य के 29 जिलों से सामने आये हैं। इनमें से 948 क्वारंटीन केंद्रों से तथा 580 स्थानीय संपर्क के मामले हैं।
गंजम में सबसे अधिक 233 मामले सामने आये जबकि इसके बाद खुर्दा में 218 मामले, संबलपुर में 168 मामले, सुंदरगढ़ में 126, ढेंकनाल में 107 मामले, भद्रक में 70 और कोरापुट में 67 मामले सामने आए हैं। गंजम जिला 13,088 संक्रमितों और 137 मृतकों के साथ राज्य में शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि खुर्दा 6,663 मामले और 38 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
कटक जिले में कोरोना के अब तक 3,202 मामले सामने आ चुके हैं तथा 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सुंदरगढ़ में 2,362 लोग संक्रमित हुए तथा 18 की मौत हो गयी है। गजपति जिले में अब तक 2,020 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 16 लोगों की मौत हुई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक 6,69,266 नमूनों की जांच की गई जिनमें 47,455 लोग संक्रमित पाए गए। राज्य में अब तक 31,785 लोग स्वस्थ हो चुके है और सक्रिय मामले 15,333 हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।