मेक्सिको में कोरोना संक्रमण के 1515 नये मामले, 113 की मौत
मेक्सिको में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटों में 1515 नये मामले सामने आये हैं तथा इस दौरान संक्रमण से 113 लोगों की मौत हो गयी है।;
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटों में 1515 नये मामले सामने आये हैं तथा इस दौरान संक्रमण से 113 लोगों की मौत हो गयी है।देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के महामारी विज्ञान निदेशक जोस लुईस अलोमिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1515 नए मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 20,739 हो गयी है। इस दौरान संक्रमण से 113 लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1972 हाे गयी है। इससे एक दिन पहले देश में 1425 नये मामले सामने आये थे और 127 की मौत हुई थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के प्रकोप को 11 मार्च को महामारी घोषित कर दिया।डब्ल्यूएचओ के ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना के 33 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 2.38 लाख से अधिक लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।