ब्रिटेन में 15,000 आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज

बीबीसी मौसम ने रविवार को कहा कि ब्रिटेन में चार घंटों में करीब 15,000 आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज की गई हैं;

Update: 2018-05-27 23:52 GMT

लंदन। बीबीसी मौसम ने रविवार को कहा कि ब्रिटेन में चार घंटों में करीब 15,000 आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज की गई हैं। 

बहुत से लोगों ने शनिवार को इस आकाशीय बिजली के तूफान का वीडियो व तस्वीरों को कैद करने के लिए अपने कैमरों को निकाला। उन्होंने इसे चकाचौंध करने वाली रोशनी बताया।

दूसरों ने कहा कि उन्होंने 'ऐसा तूफान कभी नहीं देखा था' और कहा कि चमक 'आश्चर्यचकित करने' वाली थी। आकाशीय बिजली गिरने के बाद आंधी चली व मूसलाधार बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, इग्लैंड के दक्षिण, मिडलैंड व वाल्स के उत्तर में आंधी उत्तर में चली और इसके रविवार को जारी रहने की उम्मीद है व यह सोमवार सुबह तक बनी रह सकती है।

मौसम विभाग ने भारी बारिश व बाढ़ को लेकर येलो वार्निग जारी की है।

Full View

Tags:    

Similar News