गुजरात में अवैध शराब की 1500 पेटियां बरामद
गुजरात में गांधीनगर जिले के सांतेज क्षेत्र में आज पुलिस की टीम ने एक गोदाम से अवैध शराब की 1500 पेटियां बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-01 23:48 GMT
गांधीनगर। गुजरात में गांधीनगर जिले के सांतेज क्षेत्र में आज पुलिस की टीम ने एक गोदाम से अवैध शराब की 1500 पेटियां बरामद की।
पुलिस निरीक्षक आर बी राना ने यूनीवर्ता को बताया कि दंताली गांव के निकट एक गोदाम पर शाम को छापा मारकर अवैध शराब की 1500 पेटियां बरामद की हैं। मामले की विस्तृत जांच करके गोदाम मालिक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।