खनिज रायल्टी में 150 प्रतिशत बढ़ोत्तरी लूट का पर्याय : कांग्रेस
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आम जनता को राहत देने के बजाय निरंतर लूटने का काम कर रही है;
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आम जनता को राहत देने के बजाय निरंतर लूटने का काम कर रही है। पहले से ही टैक्सों की मार से जनता त्रस्त है। अब रेत, मुरूम, गिट्टी व अन्य खनिज सामग्रियों में 150 प्रतिशत रायल्टी दर बढ़ाने के निर्णय को जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे, शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आसिफ अली ने लूट का पर्याय कहा है।
कांग्रेस के नेताद्वय श्री दुबे एवं श्री अली ने बताया कि एक अप्रैल 2018 से रेत में 20 रूपये क्यूबिक मीटर से बढ़ाकर 50 रूपये, मुरूम में 20 रूपये से बढ़ाकर 50 रूपये क्यूबिक मीटर की दर बढ़ाकर सीधे-सीधे आम जनता को महंगाई की मार झेलने के लिए छोड़ दिया है, क्योंकि डीजल के रेट बढ़ने से पहले ही परिवहन के नाम पर रेट बढ़ा दिया गया था। ऐसी स्थिति में जनता आने वाले दिनों में अपना आशियाना भी नहीं बना पायेंगे। मुख्यमंत्री स्वयं इस विभाग के मंत्री है, और गर्मी के दिनों में नदी में पानी कम होने से रेत का उठाव बढ़ जाता है। ऐसे समय में एक सुनियोजित साजिश के तहत यह रायल्टी दर बढ़ा दिया गया है।
कांग्रेस की ओर से आरोप लगाते हुए यह भी कहा गया है कि सरकार की खनिज नीति पर पहले भी प्रश्न चिह्न लगता रहा है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान न देकर जहां खनिज व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए रोजी रोटी की समस्या खड़ी करा दी थी और अब दैनिक उपयोग में आने वाले वस्तुओं रेत, मुरूम, गिट्टी के दर को बढ़ाकर जनता को भी चोट दे रही है।
कुल मिलाकर भाजपा सरकार अपने नुमाइंदों को रेत खदान आबंटित कर उनके माध्यम से चुनावी फंड इक_ा करने और पर्यावरण नियमावली के विपरीत जीवनदायनी नदी को खतरनाक तरीके से खुदाईकर रेत और मैदानी इलाकों में जहां मुरूम पाई जाती है, वहां खनन कराकर बहुत कम रायल्टी पर्ची काटी जाएगी, वहीं दूसरी ओर बेतहाशा खुदाई कर अवैध खनन, अवैध भंडारण व अवैध परिवहन जैसे काम को अंजाम देगी।