मिजोरम में सुबह 9 बजे तक 15 फीसदी मतदान
मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए आज मतदान जारी;
आइजोल । मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए आज मतदान जारी है। राज्य के 7.68 लाख मतदाताओं में से पहले दो घंटों में करीब 15 फीसदी ने मतदान किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, "सुबह नौ बजे तक 15 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है।"
अधिकारी ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए ऐहतियात के तौर पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य के सुरक्षाबलों सहित लगभग 11,100 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
मतदान शाम चार बजे तक जारी रहेगा।
राज्य में कुल 768,181 मतदाताओं में से 393,685 महिलाएं भी हैं। ये मतदाता 209 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवारों में से 15 महिलाएं हैं।
साल 2013 में सिर्फ छह महिलाएं चुनावी मैदान में उतरी थीं और कोई भी निर्वाचित नहीं हुई थी।
मिजोरम के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोराम्मुआना ने बताया कि अभी तक राज्य में कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं आई है
भाजपा और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा कई क्षेत्रीय एवं स्थानीय पार्टियां ने भी 40 सदस्यीय विधानसभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों को उतारा है। इनमें मिजो नेशनल फ्रंट (एनएनएफ), पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन फॉर आइडेंटिटी एंड स्टेटस ऑफ मिजोरम (पीआरआईएसएम), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) शामिल हैं।
हालांकि, मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और एमएनएफ के बीच हो सकता है। भाजपा ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
मतगणना 11 दिसंबर को होगी।