झारखंड में 15 लाख नए लाभुकों को मिलेगा हरा राशन कार्ड : हेमंत
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के गरीब तक सरकार से दिए जा रहे अनाज को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है;
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के गरीब तक सरकार से दिए जा रहे अनाज को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है और राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 15 लाख नए लाभुकों को हरा राशन कार्ड मिलेगा।
श्री सोरेन ने बुधवार को यहां खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि वैसे लोग जो सक्षम होने के बावजूद सरकार द्वारा गरीबों को दिए जा रहे लाभ को गलत तरीके से उपयोग कर रहें हैं उनको रोकने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 15 लाख नए लाभुकों को हरा राशन कार्ड दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के समय सरकार की दाल-भात योजना के तहत लाखों व्यक्तियों को निशुल्क भोजन कराया गया है। सरकार नियमित दाल-भात केंद्रों को सुदृढ करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने की जरूरत है। साथ ही प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म कर दोना-पत्तल को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।