कनाडा में लू चलने से 15 की मौत, ड्रॉप-इन कूलिंग सेंटर्स की हुई स्थापना

 पूर्वी और मध्य कनाडा में बीते सप्ताहांत से लू चलने से 15 लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-07-05 12:22 GMT

ओटावा।  पूर्वी और मध्य कनाडा में बीते सप्ताहांत से लू चलने से 15 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सभी मौतें मॉन्ट्रियल में हुई हैं, जहां बुधवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। यह लू शुक्रवार तक चलने की संभावना है।

मॉन्ट्रियल प्रशासन ने स्थानीय लोगों को एहतियात बरतने को कहा है।

दमकलकर्मी मॉन्ट्रियल में घर-घर जाकर संभावित जोखिम पर नजर रख रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शहर में ड्रॉप-इन कूलिंग सेंटर्स की स्थापना की है।

दक्षिणी ओंटारियों में भी लू का कहर है। कनाडा के ओटावा में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सर्वाधिक है।

मॉन्ट्रियल सरकार ने लू के मद्देनजर गुरुवार को एक योजना पेश की, जिसके तहत बेघरों के लिए काम कर रहे समहों के लिए पानी का वितरण भी शामिल है। 

मॉन्ट्रियल के मेयर वालेरी प्लांटे ने लोगों से वरिष्ठ नागरिकों सहित जरूरतमंद पड़ोसियों का ध्यान रखने का आग्रह किया है।

Full View

Tags:    

Similar News