निकारगुआ में राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान 15 की मौत,  2200 घायल

मध्य अमेरिकी देश निकारगुआ में राष्ट्रपति डैनियल आेर्टेगा के खिलाफ गत एक माह से जारी विराेध प्रदर्शन के दौरान  हुई हिंसा में 15 लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-06-01 10:37 GMT

मनागुआ। मध्य अमेरिकी देश निकारगुआ में राष्ट्रपति डैनियल आेर्टेगा के खिलाफ गत एक माह से जारी विराेध प्रदर्शन के दौरान  हुई हिंसा में 15 लोगों की मौत हो गई और 2200 से अधिक अन्य घायल हो गए।

 

निकारगुआ की पुलिस ने आज इस बात की जानकारी दी। 

मध्य अमेरिकी देश के कैथोलिक बिशपों के एपिस्कोपल संगठन ने इस हिंसा की निंदा करते हुए इसे “संगठित और व्यवस्थित आक्रामकता” करार दिया है। संगठन ने सरकार के साथ गुरुवार को निर्धारित की गई वार्ता को स्थगित कर दिया है। 

पुलिस के मुताबिक निकारगुआ में बुधवार को ‘मदर्स डे’ के अवसर पर सरकार समर्थित सशस्त्र समूहों ने रैली निकाल रहे प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई तथा 200 से अधिक अन्य घायल हो गए। यह रैली एक माह से जारी विरोध प्रदर्शन में मारे गए बच्चों की याद में आयोजित की गई थी। 

यूरोपीय संसद ने बुधवार को हुई इस हिंसा की निंदा करते हुए राष्ट्रपति ओर्टेगा से 2021 में होने वाले चुनाव को जल्द कराने की अपील की है। 

गौरतलब है कि 72 वर्षीय श्री ओर्टेगा 2016 में तीसरी बार राष्ट्रपति चुने गए थे। चुनाव परिणाम के मुताबिक उन्हें 70 फीसदी वोट मिले थे, जिस पर पर्यवेक्षकों ने सवाल खड़े किए थे। 

Tags:    

Similar News