15 कंपनियों ने मेट्रों स्टेशन का अपना नाम रखने के लिए किया आवेदन
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन के स्टेशनों में अपना नाम जोड़ने के लिए 15 कंपनियों, ग्रुप हाउसिंग और संस्थान आदि ने आवेदन किया है;
नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन के स्टेशनों में अपना नाम जोड़ने के लिए 15 कंपनियों, ग्रुप हाउसिंग और संस्थान आदि ने आवेदन किया है। एक-दो कंपनियों ने सभी स्टेशनों का नाम आबंटित करने के लिए आवेदन किया है।
अब नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनमएआरसी) नाम आवंटित करने की पूरी प्रक्रिया जारी करेगा। इस लाइन पर 21 मेट्रो स्टेशन बनने हैं। इन स्टेशन से आय अर्जित करने के लिए एनमएआरसी ने स्टेशनों का नाम किसी न किसी ग्रुप के साथ जोड़ने का रखने का निर्णय लिया है।
इसके जरिए कंपनी अपना नाम स्टेशन के साथ जोड़ सकेगी। इसके बदले वह स्टेशन की मरम्मत का काम करेगी। एनएमआरसी ने इसके लिए आवेदन मांगे थे।
एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक केशव कुमार ने बताया कि जल्द ही स्टेशन का नाम आवंटित करने की प्रक्रिया जारी की जाएगी जो भी कंपनी इस प्रक्रिया के नियमों के तहत आगे की प्रक्रिया करेगी उसे स्टेशनों के नाम के साथ खुद का नाम जोड़ने की अनुमति दी जाएगी।