इंजीनियरिंग कॉलेज में 149.5 किलोवॉट का सौर ऊर्जा प्लांट हुआ शुरू

  नॉलेज पार्क-2 स्थित आईआईएलएम इंजीनियरिंग कॉलेज में सोलर पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया गया

Update: 2018-03-30 14:06 GMT

ग्रेटर नोएडा।  नॉलेज पार्क-2 स्थित आईआईएलएम इंजीनियरिंग कॉलेज में सोलर पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि बालकृष्ण त्रिपाठी, आईएएस, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण शामिल होकर स्कूल में स्थापित149.5 किलोवाट सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन मे संस्थान के इस प्रयास की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किया कि इससे पर्यावरण प्रदूषण रहित बिजली मिलेगी साथ ही साथ परंपरागत ऊर्जा स्रोत से प्राप्त होने वाले ईंधन की भी बचत होगी।

उन्होंने सौर ऊर्जा को वर्तमान समय की महत्वपूर्ण जरूरत बताया है। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कॉलेज के वरिष्ठ निदेशक प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि संस्थान ने यह प्रोजेक्ट बड़े ही अल्प समय में अग्नि सोलर, पुणे के माध्यम से शुरुआत किया है। यह उत्पन्न सौर ऊर्जा नेट मीटरिंग के द्वारा एनपीसीएल के माध्यम से प्रयुक्त की जाएगी एवं इससे संस्थान के बिजली बिल में भी 50 प्रतिशत तक की भी कटौती होगी।

उन्होने कॉलेज की अन्य विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर जनरल मे.ज. बी.डी. वाधवा, वरिष्ठ निदेशक प्रो. अजय प्रताप सिंह, निदेशक डॉ. तरूणा गौतम, निदेशक डॉ. मीनू सिंह, कर्नल रवि के., कैप्टन अनिता गंजु, अनिल गुप्ता सहित कॉलेज के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अतिथि गण उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News