राजस्थान में 143 नये कोरोना पाज़िटिव मामले

राजस्थान में गुरुवार को 143 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 26530 हो गई वहीं चार और संक्रमितों की मौत हो गई।;

Update: 2020-07-16 11:15 GMT

जयपुर । राजस्थान में गुरुवार को 143 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 26530 हो गई वहीं चार और संक्रमितों की मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक मामले बीकानेर में 46,, अलवर में 45, राजधानी जयपुर में 30, झुंझुनूं में 12, नागौर में पांच, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, करौली, बूंदी एवं अन्य राज्य से एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

विभाग के अनुसार राज्य में आज चार संक्रमित मरीजों की मौत होने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर 534 हो गई है।

विभाग के अनुसार 10 लाख 96 हजार 696 लोगों की सैंपल लिए गए जिसमें से 10 लाख 65 हजार 910 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। राज्य में 6459 एक्टिव मामले हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News