चिड़ियाघर में 14 वर्षीय बाघिन की मौत
क्षिण गोवा के बोंडला में राज्य के सबसे पुराने और लोकप्रिय एकमात्र चिड़ियाघर में 14 वर्षीय बाघिन 'संध्या' की बुधवार को मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-28 20:32 GMT
पणजी। दक्षिण गोवा के बोंडला में राज्य के सबसे पुराने और लोकप्रिय एकमात्र चिड़ियाघर में 14 वर्षीय बाघिन 'संध्या' की बुधवार को मौत हो गई। राज्य के वन विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बाघिन की मौत 'प्राकृतिक कारणों' से हुई है।
उसे साल 2009 में विशाखापत्तनम के इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क से यहां लाया गया था।