सदस्यों को 14 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा

महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित महासमुंद की वार्षिक आमसभा 8 सितंबर को स्थानीय अमृत बाई हाईस्कूल परिसर में हुई

Update: 2019-09-09 14:57 GMT

महासमुंद। महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित महासमुंद की वार्षिक आमसभा 8 सितंबर को स्थानीय अमृत बाई हाईस्कूल परिसर में हुई । बैंक की अध्यक्ष श्रीमती अनिता रावटे एवं संचालक मंडल के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती एवं लक्ष्मी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना श्रीमती निरंजना शर्मा के द्वारा किया गया ।

बैंक का प्रगति प्रतिवेदन सविस्तार जानकारी एवं विषय सूची को बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  संदीप कुमार ने प्रस्तुत किया गया। जिसे सभा में उपस्थित सदस्यों के द्वारा सर्व सम्मति से पारित कर अनुमोदित किया गया । अपने उदबोधन में बैंक की अध्यक्ष श्रीमती रावटे ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी सदस्यों का संचालक मंडल की ओर से हार्दिक स्वागत किया ।

उन्होंने कहा कि दो दशक से अधिक समय से कार्यशील यह बैंक अब महासमुन्द जिले की पहचान बन चुका है । आपाधापी और प्रतियोगिता के इस दौर में उत्तमता व गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों एवं श्रेष्ठ सेवाओं के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाना आसान काम नहीं था, किन्तु यह लंबी संघर्ष का सफर संचालक मंडल के सदस्यों की बैंक के प्रति निष्ठा, समर्पण और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कर्मचारियों के अथक परिश्रम में पूरा हो गया ।

उन्होंने इसके लिए संचालक मंडल के समस्त सदस्यों, सहयोगी सहकारी बहनों एवं बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। तुलनात्मक दृष्टि से नई सुविधाओं को प्रदान करने में बैंक के व्यय में बढ़ोत्तरी होने के बावजूद बैंक द्वारा गत वर्ष से अधिक लाभ कमाया है एवं इसी लाभ से सदस्यों की अंश राशि पर 14 प्रतिशत लाभांश  देने की घोषणा की। घोषणा का सभा में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया । आमसभा में प्रबंधकारिणी के सदस्यों द्वारा उपस्थित शिक्षक गण श्रीमती साहू, निर्मला श्रीवास्तव, मधु शर्मा, सरिता साहू एवं रोशन आरा रिजवी, पत्रकार श्रीमती उत्तरा विदानी, निरंजना चंद्राकर, सकुन चंद्राकर, पार्षद मीना वर्मा, सती चंद्राकर एवं रुखमणी साहू का भी सम्मान किया गया ।

आमसभा को पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रंजना शर्मा ने भी संबोधित किया । उन्होंने बैंक के उत्तरोत्तर प्रगति के लिये सदस्यों के द्वारा प्रदान किये गये सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। 

उपाध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी पांडे ने भी सदस्यों से अधिक से अधिक खाता खोलने एवं बैंक द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ देने का आव्हान किया । सभा में संचालक श्रीमती सुनिता देवांगन, श्याम कुमारी महिलांग, तारा जैन, निर्मला चंद्राकर ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये । इस अवसर पर संचालक गण श्रीमती उषा चंद्राकर, किरण सिंघल, सती साहू, सदस्य कीर्ति साहू, विद्या चंद्राकर, शंकुतला चंद्राकर, सोनिया साहू, आबिदा कुरैशी, कमला बाई सेन, सुलोचना प्रधान, राजेश्वरी दीवान, कमला पंचेश्वर, हरमित कौर, शोभा जैन, ममता साहू, राजेन्दर कौर, तुलसी ठाकुर, महेश्वरी साहू सहित बैंक कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिला उपस्थित थी ।

Full View


 

Tags:    

Similar News