हरियाणा में कोरोना के 13947 मामले, 97 मौतें
हरियाणा में कोरोना संक्रमण पुन: तेजी से फैलने के चलते आज इसके 139471 नये मामले आये जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 474145 हो गई है;
चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण पुन: तेजी से फैलने के चलते आज इसके 139471 नये मामले आये जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 474145 हो गई है जिसमें 359699 ठीक हो चुके हैं। 97 कोरोना मरीजों के आज दम तोड़ देने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 4118 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण दर 6.48 प्रतिशत, रिकवरी दर 79.48 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिलों में कोरोना मामलों में बढ़त देखी जा रही है। हालात बेहद चिंताजनक हैं। गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में अपेक्षाकृत कोरोना संक्रमितों के मामले ज्यादा आ रहे हैं। गुरूग्राम जिले में तो कोरोना मामलों में स्थिति बिस्फोटक है जहां आज 5042 नये मामले आये। इसके बाद फरीदबाद में 1563, सोनीपत 840, हिसार 827, अम्बाला 487, करनाल 750, पानीपत 461, रोहतक 445, रेवाड़ी 192, पंचकूला 407, कुरूक्षेत्र 92, यमुनानगर 255, सिरसा 492, महेंद्रगढ़ 410, भिवानी 207, झज्जर 223, पलवल 80, फतेहाबाद 313, कैथल 252, जींद 462, नूंह 48 और चरखी दादरी में 104 मामले आये।
राज्य में कोरोना से अब तक 4118 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 2697 पुरूष, 1420 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर है। राज्य के हिसार में 12, अम्बाला और जींद 11-11, गुरूग्राम और भिवानी नाै-नौ, फरीदाबाद और पंचकूला सात-सात, करनाल और पलवल पांच-पांच, रोहतक और कैथल चार-चार, सिरसा तीन, सोनीपत और कुरूक्षेत्र दो-दो और नूंह में एक मरीज ने आज दम तोड़ दिया।