छपरा में ट्रेन से 138 बोतल शराब जब्त
बिहार में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर खड़ी एक ट्रेन से 138 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-14 01:17 GMT
छपरा। बिहार में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर खड़ी एक ट्रेन से 138 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है।
रेल पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि छपरा जंक्शन पर रेलगाड़ियों की जांच के दौरान जनसेवा एक्सप्रेस से एक बैग बरामद किया गया। बैग को खोलने पर 138 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है।
इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।