127 संपत्तियों पर लगी सील, प्रधानमंत्री से गुहार लगाएंगे व्यापारी

राजधानी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में आज भी 58 संपत्तियों की कई इलाकों में सीलिंग की गई;

Update: 2018-02-23 13:26 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में आज भी 58 संपत्तियों की कई इलाकों में सीलिंग की गई।

चांदनी चौक में 11, पश्चिमी पंजाबी बाग, विवेकानंद पुरी, राजिंद्र नगर, रोहिणी, पीतमपुरा और मॉडल टाउन में भी निगम अधिकारियों ने मॉनिटरिंग कमेटी के निर्देश पर सीलिंग की। दक्षिण जोन में कोटक महेन्द्रा, एचडीएफ सी और स्टैंर्डड चार्टड बैंक को सील किया गया।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त निगरानी समिति के निर्देशानुसार आज द.दि.न.नि के पश्चिम, मध्य और दक्षिण जोन में संपश्रियों के दुरूपयोग के कारण सीलिंग की गई। समिति के निर्देशों का पालन करते हुए संबंधित जोन के भवन विभागोंं ने अपने अपने जोन में सीलिंग की कार्रवाई की। तीनों जोन में कुल मिलाकर 69 संपत्तियां सील की गईं। दक्षिण जोन में ग्रीन पार्क मेन मार्किट 20 संपत्तियों में 27 प्वाइंट पर सीलिंग की गई। स्टिल्ट पार्किंग का इस्तेमाल व्यावसायिक कार्यों केे लिए किया जा रहा था। इन सम्पत्तियों में कोटक महेन्द्रा, एचडीएफ सी और स्टैंर्डड चार्टड बैंक काम कर रहे थे।

उधर मध्य जोन में साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 में डी-ब्लॉक मार्किट में बेसमेंट और उपरी तल पर दुरूपयोग के कारण 29 संपत्तियों में सीलिंग की गई। दूसरी ओर दिल्ली में चल रहे सीलिंग अभियान के खिलाफ चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंड्स्ट्री(सीटीआई) के नेतृत्व में दिल्ली के व्यापारी 25 फरवरी को हाथों में कटोरे लेकर पीएम हाउस पहुंचेंगे और पीएम से सीलिंग के मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगायेंगे।

सीटीआई के कन्वीनर बृजेश गोयल और हेमन्त गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों की सुनवाई कहीं नहीं हो रही है , अब तक 2500 से ज्यादा दुकानें, ऑफिस आदि सील किए जा चुके हैं, दिल्ली में पिछले डेढ़ महिने से सीलिंग चल रही है।  व्यापारियों ने अपनी रोजी रोटी को बचाने के लिए एमसीडी, मॉनिटरिंग कमेटी, डीडीए से लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के सभी संबंधित मंत्रालयों से गुहार लगाई  लेकिन सीलिंग से राहत नहीं मिली। व्यापारियों ने दिल्ली बंद करके देख ली, भूख हड़ताल भी कर ली लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला।

Full View

Tags:    

Similar News