सवा सौ करोड़ भारतीय से मुझे बहुत शक्ति मिलती है: पीएम मोदी
सप्ताह भर की व्यस्तस्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तनावमुक्त एवं खुशमिजाज़ दिखाई दिये और उन्होंने अपने प्रशंसकों एवं समर्थकों काे आश्वासन दिया कि वह अब “और अधिक” मुस्कराएंगे;
नयी दिल्ली। सप्ताह भर की व्यस्तस्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तनावमुक्त एवं खुशमिजाज़ दिखाई दिये और उन्होंने अपने प्रशंसकों एवं समर्थकों काे आश्वासन दिया कि वह अब “और अधिक” मुस्कराएंगे और कहा कि सवा सौ करोड़ भारतीय से उन्हें बहुत शक्ति मिलती है।
ट्वीटर पर मुंंबई की एक महिला शिल्पी अग्रवाल ने पीएम मोदी से एक मासूम सी अपील की, “केवल एक बात मोदी जी, आपको और अधिक मुस्कराना चाहिए। बाकी सब मस्त है।” पीएम मोदी ने उसका उत्तर देते हुए कहा, “आपका सुझाव स्वीकार किया।” इसके साथ ही उन्होंने एक स्माइली भी पोस्ट की।
Point taken. :) https://t.co/xtFMxxO8M6
इस पर शिल्पी के मित्रों एवं जानने वालों की ओर से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। एक मित्र ने कहा कि बधाई हो शिल्पी आपको ‘सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री’ ने जवाब दिया है। एक अन्य ट्वीट में 60-70 साल की आयु में अनथक परिश्रम की सराहना किये जाने का उत्तर देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “सवा सौ करोड़ भारतीयों का आशीर्वाद बहुत शक्ति देता है। मेरा पूरा समय राष्ट्र के लिए ही है।”
The blessings of 125 crore Indians give me great strength. All my time is for the nation. https://t.co/NRHuduHyuw
एक महिला शोभा शेट्टी के संदेश में पीएम मोदी को कर्मयोगी कहा गया तो पीएम मोदी ने उसके जवाब में लिखा, “आपके उदार शब्दों के लिए धन्यवाद”
Thank you for the kind words. https://t.co/xZFiIZ8GrR
पीएम मोदी ने ट्वीटर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस और संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार को उनके जन्मदिन के मौके पर बधाई भी दी।
Birthday greetings to Maharashtra's dynamic and energetic CM, Shri @Dev_Fadnavis. His hardwork and vigour have given strong impetus to Maharashtra's progress. May Almighty bless him with a long and healthy life in service of the people.
Birthday wishes to my colleague Shri @AnanthKumar_BJP. He has been working towards reforming the chemicals and fertilisers department. His administrative and legislative experience are an asset for us. I pray for his long life.